स्कॉटलैंड में भी धूम मचाएगा अब Himachal apple juice

Himachal Pradesh: Scotland में भी अब धूम मचाएगा Himachal apple juice। आपको बता दे की स्विटजरलैंड के बाद अब सरकार स्काटलैंड को 225 मीट्रिक टन juice का निर्यात करवाने जा रही है। राज्य सरकार के उपक्रम Horticulture Produce Marketing and Processing Corporation अभी तक  सेब का जूस कंसंट्रेट देश की कंपनियों को ही बेचता रहा है। HPMC के पास अभी तक कम से कम 325 मीट्रिक टन सेब कंसंट्रेस मौजद है। और इसका उत्पादन पिछले साल के सीजन में किया गया था। Scotland की कंपनी अब हिमाचली सेब का जूस खरीदने को राजी हो गई है। टयल के रूप में 20 metric ton juice की पहली खेप भेजी जानी है। और इसके बाद शेष 205 metric ton apple के जूस का निर्यात किया जाना है। Scotland में पहली बार हिमाचली सेब का जूस खरीद रहा है।

HPMC ने बनाया 250 मीट्रिक टन जूस
HPMC ने चालू सीजन के चलते मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब की खरीद से अभी 250 मीट्रिक टन सेब कंसंट्रेट जूस बनाया है। और सीजन में करीब 1000 मीट्रिक टन सेब का जूस तैयार किया जाना है। इसमें से HPMC अपने उपभोक्ताओं की जूस की मांग को भी पूरा करता है।
Leave a Comment