हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मामला सामने आया , 33 पहुंची संख्या

हिमाचल प्रदेश में दो दिन बाद मंगलवार को coronavirus का एक और मामला सामने आया है। जिला ऊना के डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक ऊना जिले के कुठेड़ा खैरला का रहने वाला निवासी है। यह युवक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया। विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने इस मामले की पुष्टि की है। जिले में मंगलवार को 24 सैंपलों की जांच की रिपोर्ट आई। और जिनमें से 23 निगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो की रिपोर्ट अभी आनी बाकि है। अब हिमाचल प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 हो गई है।

न्यूज़ सोर्स : https://www.amarujala.com/shimla/new-cases-of-coronavirus-detected-in-himachal-pradesh-on-14-april?src=top-lead

Leave a Comment