उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज अमरिंदर के इस्तीफे पर - ”जब आपसी कलह में ही व्यस्त है कांग्रेस तो BJP से क्या लड़ेगी”
You are here
Home > punjab > उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज अमरिंदर के इस्तीफे पर – ”जब आपसी कलह में ही व्यस्त है कांग्रेस तो BJP से क्या लड़ेगी”

उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज अमरिंदर के इस्तीफे पर – ”जब आपसी कलह में ही व्यस्त है कांग्रेस तो BJP से क्या लड़ेगी”

आपको बता दे की शनिवार को Captain Amarinder Singh CM पद से इस्तीफा दे दिया हैं। Amarinder Singh ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। और इस्तीफे के बाद Captain Amarinder Singh ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस आलाकमान को तल्ख तेवर दिखाए। बता दे की उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा Congress President Sonia Gandhi

को जिसपर भी विश्वास है उसे CM बनाए। और उन्होंने कहा कि , मैंने CM पद से इस्तीफा दिया है। future politics हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा तो मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। Amarinder Singh के इस फैसले के बाद अब Congress Party में काफी हलचल मच गई है। और इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता Omar Abdullah ने पंजाब में CM Amarinder Singh के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। और Omar Abdullah ने अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर Congress Party पर तंज कसा है।

”जब आपसी कलह में ही व्यस्त है कांग्रेस तो BJP से क्या लड़ेगी”

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता Omar Abdullah ने कांग्रेस की BJP से लड़ने की क्षमता पर भी अब सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दे की उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ”मुझे लगता है कि जब कांग्रेस के नेता आपस में लड़ने में व्यस्त हैं तो कांग्रेस के भाजपा से लड़ाई की उम्मीद करना बहुत अधिक है।”

 

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!