Team India का South Africa दौरा एक सप्ताह के लिए टला - जानिए क्या है पूरा मामला
You are here
Home > Cricket > Team India का South Africa दौरा एक सप्ताह के लिए टला – जानिए क्या है पूरा मामला

Team India का South Africa दौरा एक सप्ताह के लिए टला – जानिए क्या है पूरा मामला

Team India का South Africa का आगामी दौरा अभी एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. प्राप्त सूत्रों नेअनुसार, दक्षिण अफ्रीका (South Africa

) में covid-19 के नये Omicron Variant के उभरने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है. और इससे पहले यह पता चला था कि Board of Control for Cricket in India ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन को भी रोक दिया है, क्योंकि वह Indian government से मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है.परन्तु, अभी बोर्ड की ओर से अभी इस मामले में पुष्टि नहीं हुई है.

क्रिकेटनेक्ट्स की खबर केअनुसार , सूत्रों का यह कहना है कि BCCI को अभी तक सरकार की अनुमति नहीं मिली और covid-19 के नये Omicron Variant खतरे को देखते हुए इस दौरे को एक हफ्ते के लिए टालने का फैसला लिया गया है. बता दे की कई media reports में दावा किया है कि चयन बैठक Kanpur Test के समापन के बाद होनी थी. और जिन-जिन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 2 मैचों की test series के लिए आराम दिया गया था, उन्हें South Africa के लिए उड़ान भरने से पहले 8-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना था, परन्तु अभी तक खिलाड़ियों से कोई संवाद नहीं किया गया है.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!