Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com शिकार के लिए बिजली के खंभे से लगाया था करंट - करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
You are here
Home > Himachal news > शिकार के लिए बिजली के खंभे से लगाया था करंट – करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत

शिकार के लिए बिजली के खंभे से लगाया था करंट – करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत

Himachal Pradesh:

इंदौरा के विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते एक गांव मलकाणा की मिझली बंड में कुछ लोगों के द्वारा बिजली के खंभे से जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली का करंट लगाया गया था, आपको बता दे की जिसकी चपेट में आने से एक युवक जिसका नाम हैपी सिंह निवासी मोली तहसील फतेहपुर की मृत्यु हो गई। और इस मामले की पुष्टि करते हुए ASI ठाकुरद्वारा मनोहर लाल ने बताया कि पिछली रात में एक युवक हैपी सिंहनिवासी मोली डाकघर हटली तहसील फतेहपुर धान के खेत में लगाये गए करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।  पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे की बिजली विभाग के खम्बों से लगाये गये इस करंट से किसी ना किसी जंगली जानवर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। और जब इस अवैध शिकार के बारे में डीएफओ नुरपुर तक बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है। और जब अधिशाषी अभियंता बिद्युत विभाग फतेहपुर कृष्ण देव शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा यह मामला आपके माद्यम से मेरे ध्यान में आया है और मैं आज ही अपने स्टाफ को इसका निरीक्षण करने के आदेश भी जारी करता हूँ और कहीं भी इस तरह का करंट किसी भी खेत में दिखा तो उसके घर और मोटर का कनेक्शन फौरन काट दिया जायेगा।

यह भी पढ़े: TALIBAN के जिहाद को फैलने से रोकने के लिए भारत और रूस ने मिलाया हाथ

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!