Manimahesh Yatra | Manimahesh में 40 हजार भक्तों ने लगाई पवित्र डुबकी
You are here
Home > Travel & Tourism > Manimahesh में 40 हजार भक्तों ने लगाई पवित्र डुबकी – पौने दो लाख भक्तों ने भरी हाजिरी

Manimahesh में 40 हजार भक्तों ने लगाई पवित्र डुबकी – पौने दो लाख भक्तों ने भरी हाजिरी

Manimahesh Kailash Peak: मणिमहेश में शुक्रवार को डल तोडऩे की रस्म निभाने के बाद लगभग 40 हजार के करीब भक्तों ने पवित्र झील में आस्था की डुबकी लगाई है। बता दे की Manimahesh न्यास भरमौर एवं उपमंडलीय प्रशासन की ओर से यह आंकड़ा बताया गया है। लिहाजा 19 अगस्त से लेकर शुक्रवार तक डल झील में कम से कम पौने दो लाख के करीब श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने का अनुमान है।

SDM एवं मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव आसीम सूद ने बताया कि Manimahesh Yatra में जनमाष्टमी पर्व पर 30 हजार के करीब श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र स्नान करने का अनुमान लगाया था, और जिसके बाद प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के तहत सवा लाख श्रद्धालु 19 से 30 अगस्त तक Manimahesh Yatra में स्नान कर चुके है। एसडीएम एवं मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव आसीम सूद ने बताया कि मणिमहेश में डल तोडऩे की रस्म संचूई के शिव चेलों द्वारा निभाने के बाद शुक्रवार को 40 हजार के करीब यात्रियों ने डल मेें स्नान किया है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!