Uttar Pradesh

अगर नरेंद्र मोदी PM नहीं बने तो अयोध्या जाकर कर लूंगा आत्महत्या: वसीम रिजवी

वसीम रिजवी

2019 लोकसभा चुनाव के चार चरण का मतदान पूरा हो चुका है. UP में अब पांचवें, छठे और सातवें चरण का मतदान शेष बाकि है. चुनावी शोरगुल के बीच उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी ने आज मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि , ‘अगर 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट के पास जाकर आत्महत्या कर लूंगा.’ सैय्यद वसीम रिजवी ने कहा राष्ट्र हर मजहब से ऊपर होता है. जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं तो कट्टरपंथी मुझे जान से मार देने की धमकी देते हैं. और वे कहते हैं कि जाने दो मोदी सरकार को हम तुम्हें बोटी-बोटी काट देंगे.

साथ ही वसीम रिजवी ने कहा कि देशप्रेमियों में नरेंद्र मोदी के लिए जितनी मोहब्बत है तो उतना ही गद्दारों में खौफ है. मोदी देश के कुशल प्रधानमंत्री हैं. यदि 2019 में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से प्रधानमंत्री बन गया तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट पर जाकर आत्महत्या कर लूंगा क्योंकि देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा है, इज्जत की मौत मरना.