उर्फी जावेद मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करना चाहतीं – जानिए क्या है इसका कारण

By
Published On: December 23, 2021
Urfi Javed

Big Boss OTT’ Urfi Javed अपने fashion sense को लेकर अक्सर सुर्खियों छाई में रहती हैं. बता दे की फैंस को उनकी ड्रेसिंग स्टाइल काफी पसंद आती है तो वहीं कई-कई बार वे अपने कपड़ों की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. Urfi Javed ने trolling से लेकर अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है. Urfi Javed ने बताया कि वह कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी.

गंदे कमेंट्स करते हैं

Urfi Javed का कहना है कि वह जब भी वह bold look में नजर आती है तो उनका समाज उन्हें अस्वीकार कर देता है क्योंकि इस industry में उनका कोई गॉडफादर नहीं है और सबसे बड़ी बात यह कि वह मुस्लिम हैं. आपको बता दे की इंडिया टुडे डॉट इन के साथ Urfi Javed ने बातचीत में कहा, ‘मैं मुस्लिम लड़की हूं. और जब भी लोग सोशल मीडिया पर मुझ पर गंदे कमेंट्स करते हैं तो उनमे अधिकतर मुस्लिम लोग होते हैं. और उन लोगों को लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं. और वे मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मुस्लिम पुरुष यह चाहते हैं कि उनकी महिलाओं को एक निश्चित तरीके से व्यवहार करना चाहिए’.

 

कंट्रोल करना चाहते हैं महिलाओं को

Urfi Javed ने आगे और कहा कि, ‘वे समुदाय की सभी महिलाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं इस्लाम को नहीं मानती हूं. और मुझे ट्रोल करने की सबसे बड़ी यही वजह है कि मैं उस तरह का व्यवहार नहीं करती, जैसा की वे लोग धर्म के हिसाब से मुझसे उम्मीद करते हैं

मुस्लिम लड़के से कभी नहीं करूंगी में शादी

जब Urfi से पूछा गया कि क्या वह अपने समुदाय से बाहर किसी व्यक्ति से शादी करेंगी? उर्फी ने इसका उतर देते कहा , ‘मैं कभी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी. और मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती हूं और न मैं किसी भी धर्म को फॉलो नहीं करती हूं, और इसलिए मुझे कोई परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं. हम जिससे चाहें उससे शादी कर लें’

Related Post

Government Museum and Art Gallery Chandigarh
Art Museums in Bangalore
Things to Do

Top 10 Art Museums in Bangalore 2025

By Ashwani Rana
|
October 3, 2025
Dussehra
Festivals And Events

Dussehra 2025 in India – Date, Significance & Celebrations

By Ashwani Rana
|
October 1, 2025
Jayanagar 4th block
Travel & Tourism

Top 10 Places to Visit in Jayanagar in 2025-2026

By Ashwani Rana
|
September 30, 2025