मिसाइल क्षेत्र में भारत ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. शुक्रवार को आज एंटी-रेडिएशन मिसाइल रूद्रम की लड़ाकू विमान सुखोई-30
Advertisement
और ‘रूद्रम’ अपने तरह की एक अलग ही मिसाइल है. और लड़ाकू विमानों मिराज 2000, जगुआर, तेजस तथा तेजस मार्क 2 को भी इस मिसाइल से लैस किया जा सकता है. और साथ ही इस मिसाइल की टेस्टिंग के बाद अब भारतीय वायु सेना की सामरिक क्षमता में और अधिक इजाफा हो गया है. यह दुश्मन की वायु रक्षा की व्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य से बनाई गई यह बिशेष मिसाइल अलग-अलग ऊंचाई वाली जगहों से दागी जा सकती है.
सोर्स: https://hindi.news18.com/news/nation/india-successfully-testfired-rudram-anti-radiation-missile-from-sukhoi-30-fighter-aircraft-off-the-east-coast-3287333.html
Advertisement
Leave a Comment