Bharmani Mata Mandir Bharmour, Chamba, Himachal Pradesh
You are here
Home > chamba > भरमाणी मंदिर में 531267 रुपए चढ़ावा, मां के चरणों में भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान, खूब उमड़ा था सैलाब

भरमाणी मंदिर में 531267 रुपए चढ़ावा, मां के चरणों में भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान, खूब उमड़ा था सैलाब

Bharmani Mata Mandir Bharmour, Chamba, Himachal Pradesh

: हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध Manimahesh Yatra के दौरान अहम पड़ाव भरमाणी माता मंदिर में कुल पांच लाख, 31 हजार,267 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है। बता दे की तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण शर्मा की अगवाई में तीन चरणों में भरमाणी माता मंदिर में स्थापित दानपात्रों को खोल कर चढ़ावे की राशि की गिनती की है। इस कडी में मंगलवार को तीसरी मर्तबा मंदिर में स्थापित मणिमहेश न्यास के दानपात्रों को खोला गया, और जिसमें 126195 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। मणिमहेश यात्रा में भरमाणी माता मंदिर न्यास के लिए एक बड़ा आय का स्रोत बना है। इस खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एव SDM भरमौर आसीम सूद ने की है। उल्लेखनीय है कि Manimahesh Yatra के अहम पड़ाव भरमाणी माता मंदिर में ट्रस्ट की ओर से दो दानपात्र स्थापित किए गए हैं। न्यास की ओर से समय-समय पर इन दानपात्रों को खोला जाता है।

Manimahesh Yatra के आयोजन से पहले ही इन दानपात्रों को खाली किया गया था, और जिसके बाद पहली मर्तबा दानपात्रों को तहसीलदार भरमौर की अगवाई वाली टीम ने खोला था।और इन दानपात्रों से 1,41,4462 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। तहसीलदार बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि दूसरी मर्तबा खोले गए दानपात्रों में से 262610 रुपए का राजस्व ट्रस्ट को प्राप्त हुआ। इसी तरह तीसरी मर्तबा अंतिम चरण में मंदिर में मणिमहेश न्यास की ओर से स्थापित किए गए दानपात्रों को खोला गया। जिसमें से 126195 रुपए की राशि प्राप्त की गई है। उधर, मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने कहा कि मंगलवार को भरमाणी माता मंदिर में दानपात्रों को खोल कर चढावें की राशि की गिनती की गई है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!