देहरादून में मकान गिरने से 2 लोगों की मौत, परिवार के कई लोग मलबे में दबे
You are here
Home > uttarakhand > देहरादून में मकान गिरने से 2 लोगों की मौत, परिवार के कई लोग मलबे में दबे

देहरादून में मकान गिरने से 2 लोगों की मौत, परिवार के कई लोग मलबे में दबे

देहरादून. कोरोना संकट के बिच बारिश ने काफी केहर ढाह रखा है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से चुक्कुवाला इलाके में एक इमारत गिरने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की पूरी टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. और वहीं घायलों को अस्पताल  भेजा गया है. और बताया जा रहा है कि मलबे में दो परिवार और भी दबे हैं जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं.  बचाव कार्य में जुटी टीम ने सुबह चार बजे एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को मलबे से निकाला था जिसमें महिला की मौत हो जाने की ख़बर आ रही है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बचाव टीम ने अब तक 3 लोगों को सही सलामत निकाल लिया है और वहीं 3 लोगों के शव भी मलबे से निकाले गए हैं. बता दें कि बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण चुक्कुवाला की इंद्रा कॉलोनी में एक मकान ढह गया. जिससे 6 लोग मलबे में दब गए.

 

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!