Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com The issue of gay marriage came to the fore in Uttarakhand, the court ordered to give security
You are here
Home > uttarakhand > समलैंगिक विवाह का मामला आया सामने उत्तराखंड में , सुरक्षा देने का कोर्ट ने दिया आदेश

समलैंगिक विवाह का मामला आया सामने उत्तराखंड में , सुरक्षा देने का कोर्ट ने दिया आदेश

Uttarakhand के नैनीताल क्षेत्र में दो युवकों ने आपस में विवाह के लिए पुलिस सुरक्षा की गुहार हाईकोर्ट से लगाई। बता दे की अदालत ने दोनों युवकों को police protection देने है आदेश दिया हैं। दरअसल यह मामला ऊधमसिंह नगर के दो gay youths

(समलैंगिक युवकों) का है। और इन दोनों युवकों ने अपनी याचिका में कोर्ट को यह बताया कि वे आपस में प्रेम करते हैं तथा शादी करने का फैसला लिया है। परतु इसके लिए घरवाले राजी नहीं हैं।

बता दे की High Court के Chief Justice RS Chauhan की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने SSP Udham Singh Nagar व SHO रुद्रपुर को युवकों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही विपक्षियों को नोटिस भी जारी कर जवाब पेश करने को कहा है। Chief Justice न्यायमूर्ति RS चौहान व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। और न्यायालय ने दोनों युवकों को police protection देने के निर्देश जारी किए हैं।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!