Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com Deputy CM got angry on Akhilesh and said - If he spoke on Corridor first, he would have lost his votes.
You are here
Home > Uttar Pradesh > Deputy CM अखिलेश पर भड़के और कहा – Corridor पर पहले बोलते तो पड़े जाते वोटों के लाले

Deputy CM अखिलेश पर भड़के और कहा – Corridor पर पहले बोलते तो पड़े जाते वोटों के लाले

Uttar Pradesh के Varanasi में आज PM Modi Kashi Vishwanath Corridor

का उद्घाटन करेंगे. आपको बता दे की इसका निर्माण 339 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है. Kashi Vishwanath Corridor बनने के बाद 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक Baba Vishwanath Dham की भव्यता देखते ही बनती है परन्तु इस बीच Kashi Vishwanath Corridor के उद्घाटन को लेकर श्रेय लेने की होड़ लग गई है. बता दे की जहां एक तरफ BJP और PM Modi काशी में कॉरिडोर निर्माण का श्रेय ले रहे हैं तो दूसरी वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने भी दावा किया है कि Kashi Vishwanath Corridor बनाने का फैसला उनकी सरकार में लिया गया था. इससे उनकी कैबिनेट ने इसे पास किया था.

डिप्टी सीएम का अखिलेश यादव पर करारा हमला

बता दे की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस दावे को Uttar Pradesh के Deputy CM Dinesh Sharma ने सिरे से नकार दिया है. और दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव के बयान की कोई प्रमाणिकता नहीं है. यदि अखिलेश यादव की कैबिनेट ने Kashi Vishwanath Corridor के प्रस्ताव को पास किया था तो उन्होंने पहले इसके बारे में क्यों कुछ नहीं बताया? और अखबारों में क्यों नहीं छपवाया? पहली बात तो यह की उनका दावा झूठा है और अगर उन्होंने ऐसा पहले किया होता तो उनको वोटों के लाले पड़ जाते.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!