Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com PM Kisan Maandhan Pension Scheme - आइये जाने क्या है ये नया स्कीम और कैसे करें आवेदन?
You are here
Home > Delhi > किसानों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये – आइये जाने क्या है ये नया स्कीम और कैसे करें आवेदन?

किसानों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये – आइये जाने क्या है ये नया स्कीम और कैसे करें आवेदन?

यदि आप किसान हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की खबर है. बता दे की किसानों की आर्थिक मदद के लिए Central Government

कई तरह की स्कीम्स चला रही है. और इसमें यह एक खास स्कीम है- ‘PM Kisan Maandhan Pension Scheme. यह एक Pension Schem है. और इस पेंशन स्कीम के अनुसार किसानों को हर महीने 3000 रुपये दी जाती है.

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Schem की वेबसाइट पर दी गई जानकारी केमुताबिक, इस योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. और इसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है. और इसके तहत किसान को 3000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है.

जानिए क्या है पीएम किसान मानधन योजना?

आपको बता दे की इस योजना को  Central Government ने 2019 में शुरू किया था. PM Kisan Mandhan Yojana को किसान पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है. PM Kisan Mandhan Yojana के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में सही तरीके से जीवन बिताने के लिए सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है. और इसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होते ही उन्हें हर महीने 3000 रुपये की पेंशन धनराशि की मदद दी जाती है.

हर महीनेआपको  55 रुपये का भुगतान करना होगा

PM Kisan Mandhan Yojana के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा. जिसमे 18 साल की उम्र के लाभार्थियों को हर महीने 55 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. और वहीं 40 साल की उम्र वाले लाभार्थियों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

किसानों को दी जाती है मदद

आपको बता दे की PM Kisan Mandhan Yojana का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जाएगा जिसके पास दो हेक्टेयर या इससे कम खेती की जमीन होती है . इस योजना के तहत यदि किसी किसी कारणवस लाभार्थी की मौत हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.

यहाँ जानें कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाएं  => https://maandhan.in/..
  2. और अब आपको Click Here to Apply Online पर जाकर click क्लिक करना होगा.
  3. यहां आपको Self Enrolment पर क्लिक कर के आगे का प्रोसेस पूरा करना पड़ेगा.
  4. PM Kisan Mandhan Yojana के तहत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन दिया जाएगा.
  5. PM Kisan के लाभार्थी हैं, तो आपको किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी.
  6. आपका डायरेक्‍ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्‍कीम में भी हो जाएगा.

आपको देने होंगे ये डाक्युमेंट्स

  • खेत की खसरा खतौनी
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!