Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com चेहरे की सुन्दरता को निखारने के लिए बहुत आसान और घरेलू ब्यूटी टिप्स
You are here
Home > Health > चेहरे की सुन्दरता को निखारने के लिए बहुत आसान और घरेलू ब्यूटी टिप्स

चेहरे की सुन्दरता को निखारने के लिए बहुत आसान और घरेलू ब्यूटी टिप्स

आप सब जानते ही होंगे की चेहरे को निखारने के लिए लोग कई-कई तरह के ब्यूटी टिप्स को फॉलो करते हैं। और कुछ लोग ऐसे होते है जो केमिकल युक्त कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं, और जिनसे अक्सर फायदे की जगह काफी नुकसान होता है। तो आज हम आपको सिर्फ इस आर्टिकल के जरिये सिर्फ होम मेड ब्यूटी टिप्स यानी घरेलू ब्यूटी टिप्स के बारे में बतायेगे, बता दे की इन ब्यूटी टिप्स की मदद से त्वचा संबंधी काफी परेशानियां कुछ हद तक कम हो सकती हैं और त्वचा स्वस्थ हो सकती है। ये घरेलू ब्यूटी टिप्स फायदेमंद हैं, परन्तु कुछ लोगों की त्वचा काफ़ी संवेदनशील होती है, तो इन होम मेड ब्यूटी टिप्स में से कुछ उनके लिए स्किन एलर्जी का कारण भी बन सकती हैं। तो आपको पहले इन ब्यूटी टिप्स को इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट या फिर त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लेना उचित रहेगा।

ADS Waterproof Eyeliner Black Pack of 12pcs 5 g (Black)

तो आइए, इस ब्यूटी टिप्स में सबसे पहले घरेलू ब्यूटी टिप्स के बारे में आपको बताते है !

चेहरे के लिए आसान और घरेलू ब्यूटी टिप्स

अगर बात खाद्य पदार्थों की हो या अन्य और किसी चीज की, पर घर में बनी चीजों की बात ही कुछ और होती है। और कई लोगों का यह मानना है कि घर में बनी चीजें बाजार में पाई जाने वाले चीजों की तुलना में बहुत ही शुद्ध व स्वच्छ होती हैं और यह सही भी है। और इसलिए, बिना किसी झिझक के चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए होम मेड ब्यूटी टिप्स को अपनाया जा सकता है। आइये आपको जायदा न घूमते हुए यहां हम नीचे आसान और असरदार घरेलू ब्यूटी टिप्स के बारे में स्टेप वाई स्टेप से बता रहे हैं।

आपको इन सामग्री की आवश्कता पड़ेगी :

1. आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी होगी
2. और एक से दो चम्मच शहद
3. पानी आपको आवश्यकता के अनुसार लेना होगा

आइये अब इससे बनाने और उपयोग करने की विधि के बारे में जानते है :

1 सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी, शहद और पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
2. पेस्ट तैयार हो जाये तो फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
3. जब यह सूख जाए, उसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने या सामान्य पानी से धो लें।
4. उसके बाद फिर मॉइस्चराइजर लगा लें।
5 आपको बता दे की हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।

आप सब सोच रहे होंगे यह कैसे फायदेमंद है? आये जानते है

मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी हर किसी की स्किन केयर रूटीन का हिस्सा हो सकती है चाहे वो लड़का हो या लड़की। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने के साथ-साथ रंगत को भी निखारने में फायदेमंद हो सकती है और वहीं, शहद हुमेक्टैंट की तरह काम कर त्वचा को मॉइस्चराइज करने और त्वचा को आराम पहुंचाने में काफी मदद कर सकता है। तथा साथ ही बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियों को दूर करने में भी मदद करता है।

इसलिए, आप सब अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए यह आसान घरेलू टिप्स को अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Benefits of Turmeric

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!