Kisan Mahapanchayat - इन सड़कों पर जाने से पहले पढ़ लें Traffic Advisory
You are here
Home > Delhi > दिल्ली में आज महापंचायत – इन सड़कों पर जाने से पहले पढ़ लें Traffic Advisory

दिल्ली में आज महापंचायत – इन सड़कों पर जाने से पहले पढ़ लें Traffic Advisory

Farmer Protest at Jantar Mantar: यदि आप आज दिल्ली में जंतर-मंतर के आसपास की सड़कों से होकर निकलने की तैयारी कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. आपको बता दे की united farmers front के आह्वान पर सोमवार को यानी आज जंतर मंतर पर Kisan Mahapanchayat

बुलाई गई है. और इसमें बड़ी संख्या में किसानों के जुटने का अनुमान लगाया जा सकता है. भीड़ की काऱण से जंतर-मंतर के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. इसे देखते हुए Delhi Traffic Police ने एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में इस एडवाइजरी को देखकर ही घर से निकलें.

हो सके तो इन रास्तों पर जाने से बचें:

Delhi Traffic Police की एडवाइजरीअनुसार, दिल्ली के इन मार्गों में आपको आने से बचना चाहिए. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे से यह Mahapanchayat शुरू होगी. क्योंकि इसमें 4-5 हजार किसान शामिल हो सकते हैं. ऐसे में आपको टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग व आसपास के अन्य रास्तों पर दिनभर ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है. किसानों की भीड़ की वजह से पुलिस ने कई रास्तों पर बैरिकेडिंग की है, इससे भी ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!