आयरन गोलियों की ओवरडोज से हुई मौत
You are here
Home > kangra > गर्भवती महिला की आयरन गोलियों की ओवरडोज से हुई मौत

गर्भवती महिला की आयरन गोलियों की ओवरडोज से हुई मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पुलिस थाना ज्वालामुखी के कटोई गांव में गलती से आयरन गोलियों की ओवरडोज लेने से गंभीर हालत में PGI ले जाते समय एक गर्भवती महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। DSP तिलकराज ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव टांडा अस्पताल को भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी उपमंडल के कटोई चौगाठ गांव की नौ महीने की गर्भवती ने घर में ही गलती से आयरन की गोलियों की ओवरडोज खा ली।

बता दे की महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिवार वाले उसे इलाज के लिए नादौन अस्पताल ले गए। और वहां से उसे सिविल अस्पताल हमीरपुर और फिर टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांगड़ा रेफर कर दिया। टांडा मेडिकल कॉलेज में भी महिला की गंभीर हालत देखते हुए उन्होंने महिला को PGI चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया, परन्तु महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। और इसके बाद शव वापस टांडा लाया गया। बता दे की महिला की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। और ज्वालामुखी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

न्यूज़ सोर्स : amarujala

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!