Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर सितंबर तक जारी रहने के आसार
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर सितंबर तक जारी रहने के आसार

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर सितंबर तक जारी रहने के आसार

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर 6th सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं। बता दे की मौसम विज्ञान की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 6th सितंबर तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान लगया गया है। और वहीं आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला सोलन और सिरमौर जिले के कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बता दे की सोमवार रात को धर्मशाला में 22.2, देहरा गोपीपुर 54, ऊना 3.6, पालमपुर 8, कांगड़ा 68.9, चंबा 13, डलहौजी 11 और पांवटा साहिब में 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। और बीते दिन Krishna Janmashtami पर चंबा की सबसे दुर्गम मणिमहेश की चोटियों पर कुछ हल्का हिमपात हुआ था। तथा बारिश और अंधड़ से हमीरपुर के गलोड़ और पांवटा की फूलपुर शमशेरगढ़ पंचायत के आधा दर्जन गांवों में मक्की की फसल खेतों में ही बिछ गई था। जिससे चार माह से खेतों में जुटे किसानों की मेहनत पर खराब हो गई  वहीं, हमीरपुर के ठाणा गांव में एक गोशाला भरभराकर गिर गई।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!