इस बख़्त पूरी दुनिया में जहां Coronavirus की चपेट में है और हर तरफ इसकी काफी दहशद दिखाई दे रही है. तो वहीं दूसरी Dhinchak Pooja
Advertisement
जब से Coronavirus फैला है तब से लेकर अभी तक Social Media में Coronavirus लेकर कई तरह के जोक्स और मीम्स बन चुके हैं. और हाल ही के दिनों में इसको लेकर कई भोजपुरी गाने भी आए. और इस नए गाने की पॉपुलर्टी इसी बात से समझ सकते हैं कि अभी तक 42 लाख इस गाने को व्यूज मिल चुके हैं.
इस भोजपुरी गाने को स्टार खेसारी लाल यादव के भतीजवा के मौसी जिंदाबाद की तर्ज पर बनाया गाया है. #Coronavirus की मौसी जिंदाबाद को रामू सिंह ने गाया है. और सिर्फ भोजपुरी ही नहीं Coronavirus को लेकर हिंदी पंजाबी, और राजस्थानी भाषा में भी कई गाने बन चुके हैं..
Advertisement