Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने निकाले ओर दो शव, लापता लोगों की तलाश अभी तक जारी है
You are here
Home > Himachal news > KINNAUR LANDSLIDE : तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने निकाले ओर दो शव, लापता लोगों की तलाश अभी तक जारी है

KINNAUR LANDSLIDE : तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने निकाले ओर दो शव, लापता लोगों की तलाश अभी तक जारी है

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने से हुए LANDSLIDE  के तीसरे दिन शुक्रवार को रेस्क्यू टीम मलबे से दो ओर शव निकाले गए हैं। और अन्य लापता लोगों की तलाश अभी तक जारी है जारी है। आपको बता दे की अभी तक मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है। और अभी भी 14 लोग लापता हैं।

बताया जा रहा है कि LANDSLIDE  की चपेट में आए हुए टिपर, कारों, सूमो और अन्य वाहनों में सवार घायलों और मृतकों को निकाल लिया गया है। और अब केबल बस यात्री ही लापता हैं। और वहीं, दूसरी और समय बीतने के साथ-साथ लापता लोगों के परिजनों की उम्मीदें भी कम होती जा रही हैं। घटनास्थल पर परिजनों की चीख-पुकार गुज रही है। शवों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पहचान कर पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है।

सरकार मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख, और घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी 

KINNAUR  के निगुलसरी हादसे के मृतकों के आश्रितों को हिमाचल प्रदेश सरकार पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी। साथ ही घायलों का उपचार निशुल्क किया जाएगा। निगुलसरी से लौटकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार शाम को विधानसभा सदन में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : KINNAUR LANDSLIDE ने देवदूत बनकर पहुंचे जवान, मलबे में दबे हुए व्यक्ति की बचा ली जान

यह भी पढ़े : दिल्ली में एक और मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया , 6 साल की बच्ची से RAPE

यह भी पढ़े: यदि आप हिमाचल में प्रवेश करना चाहते है तो आज से CORONA NEGATIVE REPORT या फिर वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र दिखाना होगा

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!