किन्‍नौर में बादल फटने से केरग खड्ड में आई बाढ़ में बह गए दो पुल, एनएच-पांच पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद
You are here
Home > Himachal news > किन्‍नौर में बादल फटने से केरग खड्ड में आई बाढ़ में बह गए दो पुल, एनएच-पांच पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद

किन्‍नौर में बादल फटने से केरग खड्ड में आई बाढ़ में बह गए दो पुल, एनएच-पांच पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के स्कीबा के समीप केरग खड्ड में बाढ़ आने से काफी भारी नुकसान हुआ है। आकपा के पास NH पांच पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बना अस्थायी पुल खड्ड में बाढ़ आने से बह गया है जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया है।

बता दे की भारी वाहनों की आवाजाही पूह व काजा के लिए बाधित हो गई है। स्कीबा गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। गांव की दो सिंचाई कूहलों को भी काफी क्षति पहुंची है। और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है।

और वहीं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि बुधवार को नाथपा डैम से 1500 क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा जिससे सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सतलुज नदी के किनारे न जाएं।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!