Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com हिमाचल के कांगड़ा और मंडी जिले में Coronavirus से संक्रम‍ित दो लोगों की मौत, 40 मामले नए
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल के कांगड़ा और मंडी जिले में Coronavirus से संक्रम‍ित दो लोगों की मौत, 40 मामले नए

हिमाचल के कांगड़ा और मंडी जिले में Coronavirus से संक्रम‍ित दो लोगों की मौत, 40 मामले नए

हिमाचल प्रदेश में वीरवार आज सुबह Coronavirus से संक्रमित 2 और लोगों की मौत की सूचना आई। और इसके अलावा कांगड़ा जिले में 40 लोग Corona संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिला कांगड़ा के लंज क्षेत्र के 75 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा में उपचार के समय मौत हो गई, बता दे की वह कई गंभीर रोगों से ग्रस्‍त थे। Corona

की जांच के लिए सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है । वहीं हिमाचल के मंडी जिले में सुंदरनगर के जड़ोल का 52 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि 12 सितंबर को Corona संक्रमित पाया गया था। और अगले ही दिन उन्‍हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था। और रात करीब डेढ़ बजे व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई। बता दे की अभी तक Corona से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

और इसके अलावा बुधवार को प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के 460 नए मामले आए और 114 मरीज स्वस्थ हुए। Corona संक्रमितों की अब कुल संख्या 10835 और एक्टिव केस 4186 हो गए हैं।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!