आपको जानकर ख़ुशी होगी के मंडी जिला के प्रशिद्ध युबा एकता मण्डल द्रंग ने वॉलीवाल टीम तैयार कर ली है| यह टीम पर्टियोगिताओ में हिसा लेकर युबाओ को खेल कूद के आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। और इस टीम की कमान मुकेश गुलेरिया के हाथो में दी है। और इस टीम में सूर्या , अक्षय , नबीन , धर्मेश का चयन किया गया है। युबा एकता मण्डल की बॉलीवाल की टीम पद्धर , राजगड , मझ्बाड़ा में हुए प्रतियोगिता में अच्छा प्र्दर्श्ण करके अपनी अलग पहचान बनाई।
Advertisement
एकता मंडल के अध्यक्ष कुसुम ठाकुर ने बताया के टीम बनाने का मुख्य उदेश्य युबाओ को नशे की लत से निकल कर खेल कूद की तरफ जागरूक करना है।
आज कल के युबा नशे की चपेट में आ गए है। जिसको इस लत से निकलना बहुत बड़ी चनौती है। एकता मंडल के अध्यक्ष ने कहा के नशे पते का कारोबार शहर से गाँव तक फेल गया है।
Advertisement