हिमाचल प्रदेश की HRTC बसों में आप दे सकेंगे डेबिट कार्ड से दे सकेंगे किराया – जल्द शुरू होगी यह सेवाएं

Img. Scr. amarujala

हिमाचल प्रदेश के परिवहन निगम की एचआरटीसी बसों में अब यात्री अपने डेबिड कार्ड से भी दे पाएंगे किराया। हिमाचल परिवहन निगम अब जल्द सभी HRTC बसों

के परिचालकों यह नई टिकट मशीनें देने जा रही है। इस मशीन में कोई भी डेबिड कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने की सुबिधा होगी।

कार्ड स्वाइप  करने से जितने का टिकिट होगा उतने पैसे यात्री के बैंक अकॉउंट से कट कर परिवहन निगम के अकॉउंट में चले जायेगे। इस सुबिधा से यात्रिओ और परिचालकों को आपस में तू-तू, मैं-मैं की बहस नहीं करनी पड़ेगी। हिमाचल परिवहन निगम यह जल्द यह सुबिधा लाने के लिए मशीनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू दी है तांकि जल्दी ही यात्री इस सुबिधा का लाभ उठा सके।

हाल में हे परिवहन निगम ने बस अड्डों  धर्मशाला , कुल्लू , शिमला , मनाली ऐसे कुछ पर्यटन स्थलों  में चलने वाली HRTC वोल्वो बसों के परिचालकों को कंडक्टरों  को यह मशीन दे राखी है, परन्तु अभी यह  यूज़ नहीं की जा रही , क्युकी नई मशीन का यूज़ एक साथ होगा।

Leave a Comment