नई दिल्ली: #CoronaVirus के खिलाफ जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरा देश उतर आया है. सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पीएम मोदी की घरों में रहने की अपील का असर पूरे देश पर पड़ा है. आज सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है और दुकानें बंद हैं.
Advertisement
CoronaVirus के खिलाफ पूरी दुनिया को राह दिखा रहा है भारत
CoronaFighters को पूरे देश ने किया सैल्यूट, हर जगह ताली-थाली और शंखनाद गूंजा
– और पूरे देश में लोग अपनी छतों तथा बालकनियों में निकले. और ताली-थाली और शंख बजाकर किया CoronaVirus के खिलाफ जंग का ऐलान
आज पीएम मोदी की अपील पर पूरा भारत एक साथ आया
– 135 करोड़ लोगों ने फूंका कोरोना के खिलाफ युद्ध का बिगुल
Advertisement
Leave a Comment