Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में अब ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं - वापसी में ब्लड सैंपल लाएगा
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में अब ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं – वापसी में ब्लड सैंपल लाएगा

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में अब ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं – वापसी में ब्लड सैंपल लाएगा

हिमाचल प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अब ली जाएगी ड्रोन की मदद। बता दे की ड्रोन के जरिये स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां भेजी जाएंगी। और साथ ही वापसी में ड्रोन स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों के ब्लड सैंपल भी लाएगा। इन लाये गए सैंपलों की जांच नजदीकी जिला अस्पतालों की प्रयोगशालाओं में की जाएगी। साथ ही आपको बता दे की एक समय में ड्रोन कम से कम पांच किलो तक दवाइयां ले जा सकेगा। और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को इसका जिम्मा सौंपा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन केअंतर्गत इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस प्रयोग किलाड़ ब्लॉक में को शुरू किया जा रहा है। अगले सप्ताह इसका ट्रायल भी शुरू होगा।

पहले चरण में मंडी जिला के जंजैहली ब्लॉक के जंजैहली, बालीचौकी, गाढ़ा गुशैणी स्थित  प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां पहुंचाई जाएंगी। और इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे। बता दे की इस सेवा के शुरू के बाद लोगों को दवाइयों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। लोगों का अब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भी बेहतर उपचार हो सकेगा। उन्हें साधारण बीमारियों का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!