Entertainment

Mia Khalifa के नकली Breast वाले बयान पर मच गया बवाल – जानिए कितने पैसे किये बर्बाद

mia khalifa

आप सभी जानते होंगे की Ex Porn Star Mia Khalifa किसी ने किसी कारण अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दे की हाल ही में Mia Khalifa अपने एक बयान के कारण फिर से चर्चा में आ गई है. जानकारी है कि Mia ने फिर सर्जरी कराई है. और इस बार Mia ने अपनी breast surgery पर काफी पैसे बर्बाद किए हैं. आपको बता दे की मिया का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी imaginary daughter से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. और वो अपनी बेटी से यह कह रही है यदि तुम्हें मां की तरह दिखना है तो इसके लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे

इसी Video में ही Mia Khalifa ने बताया कि उनकी Breast नकली है. और जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो गए. और मिया खलीफा के इस वीडियो पर काफी बवाल मच गया है. इस वीडियो में मिया की काल्पनिक बेटी भी कहती है की मां मैं आपके जैसा होने के लिए में बड़े होने का इंतजार नहीं कर सकती. Mia Khalifa ने इसका जवाब देते हुए जो कहा वो काफी हैरान कर देने वाला था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मिया ने अपनी Breast पर 13000 डॉलर और Nose पर 15000 डॉलर खर्च किए हैं

author-avatar

About Ajay kumar

Hi! I'm Web Designer, SEO, and a Blogger. I am always ready to learn something new. I love to write about technologies. I also have some Programming and content marketing skills. Connect with me on Social to know more about me.