Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com हिमाचल प्रदेश में लापरवाही फ‍िर से लगी पड़ने भारी, इन जिलों में तेजी से बढ़ रहे Corona infection के मामले
You are here
Home > Himachal news > हिमाचल प्रदेश में लापरवाही फ‍िर से लगी पड़ने भारी, इन जिलों में तेजी से बढ़ रहे Corona infection के मामले

हिमाचल प्रदेश में लापरवाही फ‍िर से लगी पड़ने भारी, इन जिलों में तेजी से बढ़ रहे Corona infection के मामले

हिमाचल प्रदेश में Corona infection के 2nd दौर में पिछले एक सप्ताह में अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बता दे की लापरवाही फिर से भारी पडऩे लगी है। हिमाचल प्रदेेश के इन चार जिलों ऊना, कांगड़ा, सोलन तथा शिमला में हालात चिंताजनक होने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में अब एक्टिव केस 1300 से अधिक हो गए हैं। और तेजी से बढ़ते मामलों के कारण ही अब राज्य सरकार को मेलों पर रोक व नो मास्क, नो सर्विस को लागू कर दिया है। अगर लापरवाही इसी तरह से चलती रही तो फिर स्थिति काफी बिगड़ सकती है। और यही कारण है कि लोगों को जागरूकता के साथ कड़ी कार्रवाई करने की योजना है। और अब इस दिशा में पंचायत व शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मास्क सिर्फ दिखाने के लिए

ज्यादातर देखा गया है की प्रदेश में लोग मास्क का प्रयोग सिर्फ पुलिस से बचने के लिए ही कर रहे हैं। और मास्क नाक की बजाये उनके गले में लटके दिख रहे हैं। और यही कारण है कि चिकित्सक परामर्श दे रहे हैं की बार-बार नाक, आंख और मुंह को हाथ न लगाएं, क्युकी यह संक्रमण का कारण बन सकता है

Corona infection से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • मास्क का करें इस्तेमाल।
  • हाथों को 20 सेकेंड तक लगातार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें।
  • २ गज शारीरिक दूरी बनाए रखें।
  • खांसी जुकाम और बुखार होने पर चिकित्सक को जरूर दिखाएं।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए फलों तथा सब्जियों का धो कर ही इनका सेवन करें।
  • स्वस्थ रहने के लिए सुबह की सैर के साथ योग और व्यायाम करें।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!