Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com Corona हिमाचल प्रदेश में बेकाबू होता जा रहा - 0.2 फीसदी बढ़ी मृत्यु दर
You are here
Home > Himachal news > Corona हिमाचल प्रदेश में बेकाबू होता जा रहा – 0.2 फीसदी बढ़ी मृत्यु दर

Corona हिमाचल प्रदेश में बेकाबू होता जा रहा – 0.2 फीसदी बढ़ी मृत्यु दर

Corona महामारी हिमाचल प्रदेश में  अब बेकाबू होती जा रही है। बता दे की आठ दिन में हिमाचल प्रदेश में Corona 34 लोगों की जान ले चुका है। और ये सभी लोग 60 साल और इससे अधिक  उम्र के हैं। हिमाचल प्रदेश में Corona से मृत्यु दर 0.2 फीसदी बढ़ी है। इससे पहले  1.60 फीसदी मृत्यु  दर थी, जो अब 1.62 फीसदी पहुंच गई है। तथा दूसरी ओर रिकवरी दर में कमी दर्ज हुई है। पहले हिमाचल प्रदेश में रिकवरी दर 94 फीसदी थी, वह अब 93.13  से गिरकर फीसदी तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सोमवार को Medical Colleges के प्रधानाचार्यों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। और इसमें Corona पर काबू पाने पर चर्चा हुई। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और सोलन में Corona के ज्यादा मामले आ रहे हैं। शिमला में अब तक Corona से सबसे अधिक 275 लोगों की मौत हुई है, और जबकि जिला कांगड़ा में भी 228 लोग दम तोड़ चुके है। हिमाचल के जिला ऊना में सामुदायिक संक्रमण हो गया है। कस्बों में Corona के मरीज आ रहे है। सरकार ने जिला ऊना के डीसी और सीएमओ को बीमारी के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!