Himachal Pradesh Times Best Travel & Tourism Blog - Himachalpradeshtimes.com Kangana Ranaut को जान से मारने की मिली धमकी - जानिए सोनिया गांधी को याद दिलाना चाहती है
You are here
Home > Himachal news > Kangana Ranaut को जान से मारने की मिली धमकी – जानिए सोनिया गांधी को याद दिलाना चाहती है

Kangana Ranaut को जान से मारने की मिली धमकी – जानिए सोनिया गांधी को याद दिलाना चाहती है

Kangana Ranaut ने Amritsar के Golden temple से अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट

पर पोस्ट करके एक लंबा नोट लिखा है। और इसमें Kangana ने बताया है कि उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। Kangana Ranaut साथ ही ने ये जानकारी दी है कि उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ FIR लिखवा दी है। साथ ही उन्होंने Sonia Gandhi को भी लिखा है कि वे अपने पंजाब के CM को निर्देश दें कि ऐसे लोगों के खिलाफ फ़ौरन ऐक्शन लें। आपको बता दें कि Kangana ने मुंबई पर हुए आतंकी हमले पर एक पोस्ट किया था। और उनका कहना है कि इस पोस्ट के बाद ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

Kangana ने मुंबई हमले पर किया था पोस्ट

कंगना ने मुंबई हमले लिखा है, मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीदों को याद करते हुए मैंने यह लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। और इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही ग़द्दारों का हाथ होता है। और देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसो के लालच में कभी पद व सत्ता के लालच में भारत माता को कलंकित करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ा, और देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच कर देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, और तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं।

Kangana Ranaut

Kangana – मैं धमकियों से नहीं डरती

Kangana ने कहा मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। और बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की भी धमकी दी है। और मैं इस तरह की किसी भी गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती हूँ । में देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं और में यह हमेशा बोलती रहूंगी। चाहे वह बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, या टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो।

Kangana मेने कोई नफरत फैलाने वाली बात नहीं की

साथ ही Kangana ने कहा लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है, सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, परन्तु देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार और यह हमें बाबासाहेब अम्बेडकर के सविंधान ने दिया है। और मैंने किसी भी जाति, मजहब, या समूह के बारे में कभी भी कोई भी अपमानजनक या नफरत फैलाने वाली बात नहीं की है।

कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया से कहा मुख्यमंत्री को निर्देश दें

मैं कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि आप भी एक महिला है, आपकी सास इंदिरा गांधी जी इसी आतंकवाद के खिलाफ अंतिम समय तक मजबूती से लड़ीं। कृपया पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी, विघटनकारी और देशविरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें।

Kangana बोलीं- सर्वोपरि है देश मेरे लिए 

मैंने धमकी देने वालो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी। देश मेरे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पडे़ तो मुझे स्वीकार्य है, पर मै ना डरी हूं ना कभी डरूगी, देश के हित में, गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी।

Kangana कहा- मुझे कुछ भी हुआ तो

पंजाब में अब चुनाव होने वाले है, और इसके लिए कुछ लोग मेरी बात को संदर्भ के बिना ही प्रयोग कर रहे हैं , और अगर मुझे भविष्य में कुछ भी होता है तो उसके लिए नफरत की राजनीति व बयानबाज़ी करने वाले ही पूरी तरह से उत्तरदायी होगें। और इनसे करबद्ध निवेदन है कि चुनाव जीतने की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी के प्रति नफरत ना फैलाए।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!