2021 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए | आये जानते है पैसे कमाने के आसान टिप्स

By
Published On: September 12, 2020
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

आप सभी जानते हो की हमारे जीवन में पैसा कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पैसो के माध्यम से ही हम अपने और परिवार वालों के सपनों तथा खाइशो को पूरा कर सकते है । और आपको पता ही होगा आज के समय में पैसा कमाना आसान काम नहीं है। और पैसों की कदर पूरी दुनिया में  बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। क्योंकि इसके बिना जीवन का निर्वाह करना बहुत ही कठिन हो जाता है। गाम के लोग अपने बच्चो को पड़ते है जब वो पढ़ लिख जाते है , तो सरकारी नौकरी के लिए पूरी जी तोड़ मेहनत करते है , अगर जॉब मिल गई तो ठीक नहीं तो खेती वाड़ी , मजदूरी करने लग जाते है , जिससे वो आगे नहीं बढ़ पते , में आज उनके लिए ही यह कुछ टिप्स बताने जा रहा हु| क्युकी में समझ सकता हूँ , जब मेहनत का फल न मिले तो कितना पूरा लगता है आप सब भी जानते होंगे ,

इसलिए में आज आपको बताउगा कि आप एक भी पैसा लगाए बिना 2021 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye. आप सोच रहे होने बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए जा सकते , जी है अपने जो सुना सच सुना आज के समय में कोई बी बिना एक भी पैसा लगाए घर बैठे काफी सारा पैसा ऑनलाइन काम से कमा सकते हैं। भारत में ऐसे कई हजारों-लाखों करोडो  लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।

आप सब भी कमा सकते हैं। परन्तु इसमें आपको सफलता पाने के लिए सबसे पहले हमें इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त होना बहुत जरुरी जरूरी है। इसीलिए हम आज आपको कुछ अलग प्रकार के ऐसे कई सारे टिप्स बताएंगे,  की जिनकी मदद से आप सब भी Ghar Baithe Paise Kama Sakte Hai जिससे आपकी मेहनत भी व्यर्थ नहीं जाएगी . शायद ही आपको यह पता ना हो परन्तु आज के युग में Online Field, Online work  से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं और इसे जायदा भी कमा सकते है ।

में आज आपको जिस भी टिप्स के बारे में आपको बताऊंगा  और यदि आप वैसे हे काम करे तो आप सब खुद कहेगे की मेरी जानकारी गलत नहीं थी।  और आप 2021 में Ghar Baithe Paise kamne लगेंगे। तो आइये शुरू करते हैं हमारा आज का यह रोचक विषय 2021 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye :

में आपको कुछ ऐसे कई अच्छे टिप्स बताने जा रहा हु , की जिसकी मदद से आप घर पर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं और अपने परिबार की हर खुआइशो को पूरा कर सकते है । हर किसी ब्यक्ति में कोई ना कोई काबिलियत या हुनर होता , कि वह किसी काम को दूसरों की अपेक्षा से काफी बखूबी से कर लेता है। और बस हमें उसी काबिलियत या हुनर पहचानने की अवसक्ता होती है| और इसीलिए में आपको कई तरीके बताऊंगा।

1. Blogging

जी हाँ आज के समय में online  पैसा कमाने का यह एक सबसे उत्तम और बेहतरीन तरीका Blogging है। यदि आप सब में से किसी को लिखना पसंद है और लोगों को तरह की नई-नई जानकारियां देना अच्छा लगता है, तो यकीन  मानिए इस  तरीके से आपका जीवन पूरी तरह से बदल जायेगा आपके अकाउंट में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। Blogging में आपको अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट को Blogger या WordPress पर बनाना होता है, जिसमे कोई पैसे इन्वेस्ट नहीं होता और इससे बनाना बहुत ही आसान और सरल है।

Blog Kaise Banaye इसकी जानकारी आपको https://www.youtube.com/results?search_query=Blog+Kaise+Banaye इस वीडियो से मिल जाएगी , जो लिंक मेने शेयर किया है | या फिर कही से भी आप सब यूट्यूब में जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते है. जब आपका ब्लॉग बन कर त्यार हो जायेगा इसके बाद आपको इसमें Article लिखने होते हैं। Article आप वो ही लिखे जिस विषय में आपकी रूचि हो और लोगो को कुछ नई जारकारी मिले|

आपको हमेशा आर्टिकल को SEO Friendly Article लिखना होगा जिससे आपका ब्लॉग गूगल में रैंक हो सके और उस पर ट्रैफिक आ सके। जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना सुरु हो जाये उसके बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Google AdSense का अप्रूवल लेकर कई Ads लगा सकते हैं। Ads से आपको पैसा मिलेगा। और आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक होगा उतनी अधिक आप AdSense से Ghar Baithe Paise Earning कर पाएंगे।

2. YouTube

YouTube से भी हम काफी पैसे कमा सकते है , आप सब जानते ही है आज के समय में सभी लोगों को वीडियो के जरिये जानकारी प्राप्त करना बहुत ही अच्छा लगता है।  आप भी YouTube से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और इसके लिए आपको पैसा नहीं देना पड़ता है। पैसे कमाने के लिए आपके पास Internet Connection, Phone या Computer होना बहुत जरुरी है ।

यदि आपके आपके पास कंप्यूटर नहीं है, तो आपको घबराने की विल्कुल जरूरत नहीं है। क्योंकि कई ऐसे बड़े-बड़े Youtubers पर है जो केबल अपने फोन के के जरिये से ही वीडियो बनाते हैं और वो आज वह अपने मेहनत के जरिये लाखों रुपए से अधिक महीने में कमा रहे हैं। में आपको बता दे के यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब वीडियो डालनी पड़ती है। अपने देखा ही होगा हिमाचल प्रदेश में भी कई ऐसे Youtubers है जिनकी वीडियो अपने यूट्यूब पर अपने जरूर देखि होगी kangra boys हिमाचल में बहुत कम ऐसे लोग होंगे जिन्होंने इनकी वीडियो न देखि हो

आप सब भी कुछ अलग वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर सक्ते है और जिससे लोग आपके साथ जुड़ेंगे और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। में आपको बता दें कि यूट्यूब में भी आप Google AdSense से पैसा कमा सकते हैं। वह आपके वीडियो में Ads चलाता है। और जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते हैं। और ऐसे कई तरीके हैं जिनकी सहायता से ऑफ YouTube से पैसा कमा सकते हैं।

 

Related Post

Government Museum and Art Gallery Chandigarh
Art Museums in Bangalore
Things to Do

Top 10 Art Museums in Bangalore 2025

By Ashwani Rana
|
October 3, 2025
Dussehra
Festivals And Events

Dussehra 2025 in India – Date, Significance & Celebrations

By Ashwani Rana
|
October 1, 2025
Jayanagar 4th block
Travel & Tourism

Top 10 Places to Visit in Jayanagar in 2025-2026

By Ashwani Rana
|
September 30, 2025